पापा विराट ने मैच के बीच अनुष्का से इशारे में पूछा 1 सवाल, सुनकर स्टेडियम में शर्म से लाल हुई होने वाली मम्मी

स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2020 में 25 अक्टूबर को सीजन का 44वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच में चेन्नई ने कई बार से हारने के सिलसिले को लगाम देते हुए आखिरकार जीत का स्वाद चखा। चेन्नई ने आरसीबी को आठ विकेट से मात दी। इस मैच में आरसीबी ने पहले बैटिंग करने का फैसला किया और 146 रनों का लक्ष्य चेन्नई को दिया, जिसे धोनी की टीम ने 8 गेंदों के शेष रहते हासिल कर लिया। इस मुकाबले में भले ही आरसीबी को हार मिली लेकिन विराट ने हार के बावजूद अपनी प्रेग्नेंट वाइफ का ध्यान रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मैच के दौरान विराट ने अनुष्का से इशारे में एक सवाल   किया, जिसके बाद वो मोमेंट मैच का हाईलाइट ही बन गया। आइये आपको दिखाते हैं पापा विराट ने अपनी पत्नी से मैदान में ही ऐसा क्या पूछ डाला... 

Asianet News Hindi | Published : Oct 26, 2020 4:47 AM IST

19
पापा विराट ने मैच के बीच अनुष्का से इशारे में पूछा 1 सवाल, सुनकर स्टेडियम में शर्म से लाल हुई होने वाली मम्मी

चेन्नई सुपर किंग्स के साथ रविवार को खेले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु को हार का मुंह देखना पड़ा। लेकिन इस मैच के बाद सोशल मीडिया पर विराट और अनुष्का के बीच मैदान से हुए इशारों ने लोगों का ध्यान खींचा। 
 

29

विराट को चीयर करने के लिए अनुष्का स्टेडियम आई हुई थी। लाल रंग की ड्रेस में अनुष्का का ग्लो और भी निखर कर दिखा। आरसीबी के हर विकेट और रन पर अनुष्का टीम को चीयर करती नजर आई।  

39

इस बीच मैदान से कोहली और अनुष्का के बीच आंखों ही आंखों में बातचीत भी होती दिखी। अचानक विराट ने इशारे से अनुष्का से उनके खाना खाने के बारे में पूछा। कैमरामैन ने इस मोमेंट को रिकॉर्ड कर लिया। 
 

49

विराट के सवाल करने पर अनुष्का ने शरमा कर उन्हें हां में जवाब भी दिया। साथ ही वो मुस्कुराते हुए नजर आईं। मैदान में खेलते हुए भी विराट का अपनी पत्नी का ध्यान रखना लोगों को काफी क्यूट लगा।  

59

इस मोमेंट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गई। अपनी पत्नी और बच्चे का ध्यान रखते हुए विराट जिम्मेदार पिता बनेंगे इसका सबूत उन्होंने कई बार दे दिया है। लोगों को विराट का केयर दिखाना काफी पसंद आया। 

69

बात अगर चेन्नई के साथ मैच की करें तो चेन्नई की तरफ से फाफ डु प्लेसिस और रितुराज गायकवाड़ ने पारी की शुरुआत की। दोनों ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 46 रन की पार्टनरशिप की।
 

79

वहीं बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली की 50 रन की पारी की बदौलत टीम ने 6 विकेट पर 145 रन बनाए। कोहली ने अपनी पारी के दौरान एक चौका और एक छक्का लगाया। चेन्नई के सैम करन को 3, दीपक चाहर को 2 और मिशेल सैंटनर को 1 विकेट मिला।

89

रविवार को खेले मैच में कोहली ने आईपीएल में अपनी 39वीं फिफ्टी लगाई। लीग में किसी भारतीय बल्लेबाज की ओर से सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने के मामले में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन (39) की बराबरी कर ली है। लीग में सबसे ज्यादा फिफ्टी डेविड वॉर्नर (46) ने लगाई है।

99

बता दें कि दुबई में चल रहे आईपीएल 2020 में इस बार रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने अपनी जर्सी का रंग बदल दिया है। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए हरे रंग की जर्सी पहनना शुरू किया है। लोगों को टीम का ये स्टेप भी काफी पसंद आया। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos