जब पैसे बचाने के लिए बिना टिकट कोहली ने की थी बस में सवारी, पकड़े जाने पर चलती बस से कूद बचाई थी जान

स्पोर्ट्स डेस्क : विराट कोहली (Virat Kohli) क्रिकेट फैन्स का सबसे चहीता सितारा हैं। अपने खेल के अलावा कोहली अपनी लाइफस्टाइल के लिए भी फेमस है। कोहली ने अपनी काबिलियत से खूब नाम, दौलत और शोहरत कमाई है। फोर्ब्स की 2020 (forbes list 2020) की रिपोर्ट के अनुसार कोहली सबसे ज्यादा कमाई करने वाले इकलौते भारतीय क्रिकेटर (Indian cricketer) हैं। आज भले ही उनके पास कई गाड़ियां हों, लेकिन अपने स्ट्रगल के दौरान खेलने जाने के लिए वे डीटीसी (DTC) बस में सफर किया करते थे। एक बार डीटीसी की बस में कोहली बिना टिकट के सफर करते पकड़ा गए थे, फिर चलती बस से भी कूदकर उन्होंने अपना पिंड छुड़ाया था।

Asianet News Hindi | Published : Sep 18, 2020 4:44 AM IST
16
जब पैसे बचाने के लिए बिना टिकट कोहली ने की थी बस में सवारी, पकड़े जाने पर चलती बस से कूद बचाई थी जान

भारतीय क्रिकेट और आरसीबी (RCB) से कप्तान विराट कोहली दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं। आईपीएल (IPL) में भी उन्हें सबसे ज्यादा 17 करोड़ रुपए सैलरी के रूप में दिए जाते है।

26

फोर्ब्स की 2020 की रिपोर्ट के अनुसार कोहली सबसे ज्यादा कमाई करने वाले इंडियन क्रिकेटर हैं। वे 26 मिलियन अमेरिकी डॉलर (196.36 करोड़ रुपये) की कमाई के साथ इस लिस्ट में 66वें नंबर पर है।

36

दिल्ली के उत्तम नगर की गलियों में पले बढ़े कोहली ने शुरुआत में बहुत मेहनत की। टीम इंडिया में सिलेक्ट होने से पहले वह दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेला करते थे।

46

इस दौरान प्रैक्टिस पर जाने से लेकर अन्य काम के लिए वह डीटीसी की बस में सफर किया करते थे। पैसे बचाने के लिए एक बार तो कोहली ने टिकट भी नहीं ली थी।

56

एक इंटरव्यू के दौरान कोहली ने बताया था कि टिकिट न लेने के चक्कर में एक बार फंसते-फंसते बचे थे। डीटीसी बस में खुद को स्टॉफ बताना उन्हें भारी पड़ गया था। तब उन्होंने बस से भागकर अपना पिंड छुड़ाया था।

66

दिल्ली की गलियों से लेकर इंटरनेशल क्रिकेट (International Cricket) तक पहुंचने का कोहली का सफर बहुत ही दिलचस्प रहा। शुरुआत के दिनों में भले ही उन्होंने बहुत मुश्किलों का सामना किया हो, पर आज उन्हें उनकी मेहनत का फल मिल रहा है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos