विराट कोहली की दो गलतियां आरसीबी पर पड़ीं भारी, लोगों ने अनुष्का को यूं किया ट्रोल

Published : Sep 25, 2020, 12:08 AM ISTUpdated : Sep 25, 2020, 04:22 PM IST

दुबई. आईपीएल के 6वें मुकाबले में रॉयल चैलेंसर्ज बैंगलोर को पंजाब के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। पंजाब ने आरसीबी को 97 रन से मात दी। मैच में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने केएल राहुल के दो आसान कैच टपकाए। कोहली का कैच छोड़ना आरसीबी की हार की बड़ी वजह बना। सोशल मीडिया यूजर्स को ये पसंद नहीं आया। इसके बाद लोगों ने विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

PREV
110
विराट कोहली की दो गलतियां आरसीबी पर पड़ीं भारी, लोगों ने अनुष्का को यूं किया ट्रोल

कब छोड़ा कैच?
विराट कोहली ने केएल राहुल के 83 और 89 रन पर कैच छोड़े। इसके बाद राहुल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने 69 गेंद पर 132 रन बनाए। राहुल ने अपनी पारी में 14 चौके और 7 छक्के लगाए। 

210

विराट के कैच छोड़ने के बाद केएल राहुल ने 9 गेंद पर 42 रन ठोक डाले। केएल राहुल ने 19वें ओवर में डेल स्टेन के ओवर में 26 रन बनाए। वहीं, 20वें ओवर में शिवम दुबे की आखिरी तीन गेदों पर एक चौका और 2 छक्के लगाए। 

310

बल्लेबाजी में भी कुछ खास नहीं कर पाए
इतना ही नहीं दो कैच छोड़ने के बाद कोहली बल्लेबाजी में भी कुछ नहीं कर पाए। उन्होंने सिर्फ 1 रन बनाया। कोहली के इस प्रदर्शन के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

410

अभिषेक नाम के एक यूजर ने लिखा, मुझे नहीं लगता कि मैच देखने के बाद अब अनुष्का कोहली को अपना बच्चा पकड़ने देंगी। 
 

510

वहीं, लकी नाम के एक यूजर ने कुछ इस तरह से विराट के मजे लिए। 

610

एक अन्य यूजर ने ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि आरसीबी फैन्स ये कोहली चाहते थे, लेकिन उन्हें ये मिल गया।

710

यह पहला मौका नहीं है, जब विराट के प्रदर्शन को लेकर अनुष्का ट्रोल हुई हों। इससे पहले भी इंडिया की हार के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जाता रहा है। 

810

कुछ यूजर्स ने इस तरह के मीम्स भी शेयर किए। 

910

एक यूजर ने लिखा कि कोहली के कैच छोड़ने पर आरसीबी साल 2020 को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। 

1010

कुछ यूजर्स ने इस तरह के मीम्स भी शेयर किए। 

Recommended Stories