सहवाग ने बताया कि 'एक दिन मैंने अपने पिता की बीड़ी का बंडल चुरा लिया और मैं चार कजिन के साथ घर के पास बने हॉस्पिटल की दीवार पर बैठ गया। हम पांचों भाई लाइन में एक साथ बैठकर बीड़ी के कश लगा रहे थे। फिर क्या था, मेरी मां ने चप्पलों और डंडों से खूब पिटाई लगाई'।