मंगेतर संग चहल की इस रोमांटिक तस्वीर को देख भड़क उठे लोग, लिखा- भाभी को छोड़ो, मैच पर ध्यान दो

स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2020 में हर मैच के साथ बढ़ता रोमांच लोगों को उत्साहित कर रहा है। भारत के लोग तो क्रिकेट से भावनात्मक ढंग से भी जुड़ जाते हैं। शायद यही वजह है कि सचिन तेंदुलकर को लोगों ने भगवान का दर्जा भी दे दिया। लेकिन जब खिलाड़ी खराब प्रदर्शन करने लगता है तो वही लोग उन्हें गालियां देने से भी बाज नहीं आते। लोगों के इसी गुस्से का शिकार हुए युजवेंद्र चहल। रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु का इस सीजन में प्रदर्शन ख़ास नहीं रहा है।  टीम के फैंस में गुस्सा भी दिखने लगा है। युजवेंद्र चहल ने अपनी मंगेतर के साथ एक क्यूट सी तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की तो लोगों को गुस्सा दिखाने का मौका मिल गया। लोगों ने इस तस्वीर पर कई तरह के नेगेटिव कमेंट कर डाले। कुछ लोगों ने तो चहल को मैच पर ध्यान देने की नसीहत तक दे डाली। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 9, 2020 1:28 PM
19
मंगेतर संग चहल की इस रोमांटिक तस्वीर को देख भड़क उठे लोग, लिखा- भाभी को छोड़ो, मैच पर ध्यान दो

अपनी सगाई के कुछ समय बाद ही चहल दुबई में आईपीएल खेलने पहुंच गए थे। कोरोना की वजह से इस बार कई क्रिकेटर्स अपनी फैमिली से दूर ही टूर्नामेंट खेलेंगे। इसमें युजवेंद्र चहल भी शामिल हैं। 

29

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले युजवेंद्र चहल इंस्टाग्राम पर अपनी मंगेतर की याद में कई पोस्ट करते रहते हैं। इससे पहले लोग उनकी फोटोज को काफी पसंद कर रहे थे लेकिन अब शायद लोगों में गुस्सा भर गया है। 

39

हाल ही में चहल ने इंस्टा पर अपनी और धनश्री की एक तस्वीर शेयर की। इसमें दोनों स्टेडियम और चहल के स्टैच्यू से कम्पलीट केक के साथ दिखाई दे रहे हैं। चहल ने इसके कैप्शन में हार्ट इमोजी दिया है।  

49

वहीँ इस फोटो पर उनकी मंगेतर ने भी तुरंत कमेंट किया। अपलोड होने के आधे ही घंटे के अंदर धनश्री ने इसपर कमेंट करते हुए लिखा- माई फेवरिट पिक्चर। 

59

हालांकि, लोगों ने इस तस्वीर पर काफी भड़ास निकाली। कुछ लोगों ने लिखा कि आप भाभी को छोड़ो, मैच पर ध्यान दो। वहीँ एक यूजर ने ये तक लिख दिया कि हम ये सब कर  लेंग तुम मैच खेलो। 
 

69

वहीं कुछ यूजर्स को केक में बना स्टैच्यू चहल की जगह विराट कोहली जैसा नजर आया। इसे लेकर भी लोगों ने इस तस्वीर को ट्रोल कर दिया। एक यूजर ने तो चहल को धमकी दे डाली कि अगला मैच हारे तब बताते हैं। 

79

बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 18  रन देकर 3 विकेट लेने वाले चहल उस मैच में मैन ऑफ द मैच बने थे। लेकिन इसके बाद उनका परफॉर्मन्स कुछ ख़ास नहीं रहा। 
 

89

आईपीएल 2020 में अब तक के 5 मैचों में चहल ने 8 विकेट लिए हैं और 1 रन बनाया है। इस परफॉर्मन्स की वजह से अब वो फैंस के निशाने पर आ गए हैं। 

99

5 मैचों में तीन जीतकर और दो हारकर अभी आरसीबी अंक तालिका में पांचवे नंबर पर है। वहीं 6 मैचों में 4 जीतकर मुंबई इंडियंस अभी टॉप पर चल रही है। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos