दिल्ली के इस बूढ़े कपल को रोता देख भर आई चहल की आंखें, हाथ जोड़ लोगों से की मदद की अपील

स्पोर्ट्स डेस्क: दुबई में आईपीएल खेल रहे क्रिकेटर्स का पूरा ध्यान इस समय मैच में है। हर एक मैच के साथ इस सीरीज का रोमांच बढ़ता ही जा रहा है। लोग इन क्रिकेटर्स की सारी गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं। उनके मैदान में एक-एक एक्टिविटी से लेकर उनके सोशल मीडिया अकाउंट तक पर फैंस की नजर है। इस बीच लोगों को युजवेंद्र चहल का एक ऐसा पोस्ट सामने आया, जिसे देख उनके फैंस भी भावुक हो गए। चहल ने दुबई से ही दिल्ली के एक बुजुर्ग कपल का वीडियो ऑनलाइन देखा। इसके बाद उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरी पर इसे शेयर करते हुए लोगों से इनकी मदद की अपील की। ये कपल दिल्ली में अपना एक छोटा होटल चलाता है। लेकिन कमाई ना हो पाने की वजह से अब दोनों हताश हैं। 80 साल के इस कपल के लिए चहल ने लोगों से मदद की अपील की है। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 8, 2020 1:43 PM
17
दिल्ली के इस बूढ़े कपल को रोता देख भर आई चहल की आंखें, हाथ जोड़ लोगों से की मदद की अपील

आरसीबी का अगला मैच शनिवार को खेला जाएगा। चेन्नई के साथ होने वाले इस मुकाबले से 2 दिन पहले चहल ने अपने इंस्टा पर एक भावुक वीडियो शेयर किया। 

27

दिल्ली के मालवीय नगर में छोटे से होटल में काम करने वाले बुजुर्ग कपल की मदद करने की अपील चहल ने की है। चहल ने हाथ जोड़ने वाले इमोजी के साथ ये पोस्ट किया। 

37

वीडियो में कपल रोता नजर आया। उनका कहना है कि उनका खाना टेस्टी होने के बावजूद नहीं बिकता। उनका मूल पैसा भी नहीं निकल पा रहा। 
 

47

इस वीडियो के चहल द्वारा शेयर करने के बाद कई लोगों ने इनकी मदद के लिए हाथ बढ़ाया। कई लोगों ने इस कपल की इंक्वायरी की और अब वहां जाकर उनकी मदद करेंगे। 
 

57

चहल द्वारा इस कपल की मदद के इस तरीके की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि चहल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। 
 

67

इंस्टाग्राम पर उनके 4.5 मिलियन फॉलोवर्स हैं। चहल दुबई में मैच के अलावा क्या मस्तियाँ करते हैं, वो उनके इंस्टा अकाउंट से फैंस को पता चलते रहता है। 

77

इसके अलावा चहल सोशल मीडिया पर अपनी मंगेतर से प्यार का इजहार करना भी नहीं भूलते। हाल ही में उन्होंने एक बेहद रोमांटिक सा क्यूट पोस्ट धनश्री को डेडिकेट कर लगाया था। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos