फुटबॉल मैच के दौरान कैद हुई रणबीर-आलिया की ऐसी तस्वीर, देखते ही रह गए फैंस

स्पोर्ट्स डेस्क : सोमवार को गोवा के जीएमसी स्टेडियम में जमशेदपुर एफसी (Jamshedpur FC) और मुंबई सीटी (Mumbai City FC) के बीच आईएसएल2020 (ISL 2020) का फुटबॉल मैच खेला गया। इस मैच का रोमांच उस वक्त दोगुना हो गया, जब मुंबई सीटी के को-ओनर रणबीर कपूर अपनी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट के साथ मैच देखने के लिए स्टेडियम में पहुंचे। हालांकि यह मैच 1-1 से ड्रॉ हो गया। इस बीच टीम को चीयर करती रणबीर-आलिया की फोटोज खूब वायरल हो रही है। आइए आपको भी दिखाते हैं लव बर्ड्स की ये तस्वीरें..

Asianet News Hindi | Published : Dec 15, 2020 2:50 AM IST / Updated: Dec 15 2020, 10:11 AM IST

18
फुटबॉल मैच के दौरान कैद हुई रणबीर-आलिया की ऐसी तस्वीर, देखते ही रह गए फैंस

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की मुंबई सिटी एफसी और जमशेदपुर एफसी के बीच सोमवार को हुआ मैच ड्रॉ हो गया। इस दौरान रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को मुंबई की टीम को चीयर करते हुए देखा गया।

 

 

28

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर बॉलीवुड में सबसे फेमस सेलेब कपल में से एक हैं। दोनों पिछले काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और वे अपने रिश्ते को मजबूत बना रहे हैं।

38

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अक्सर वेकेशन के लिए साथ जाते हैं। हाल ही में वह मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए थे। जहां वह गोवा के लिए रवाना हो रहे थे।  

48

बता दें कि रणबीर के पास मुंबई सिटी एफसी नाम की एक फुटबॉल टीम है जो हीरो इंडियन सुपर लीग 2020 में खेल रही है और उसका जमशेदपुर एफसी के साथ कल मैच हुआ। 

58

आलिया ने मुंबई सिटी एफसी बनाम जमशेदपुर एफसी के मैच की तस्वीर अपने सोशल मीडिया पेज पर भी शेयर की। इस सेल्फी में आलिया यलो कलर की टीशर्ट पहने बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही हैं। आलिया ने इमेज को कैप्शन दिया, "गेम टाइम #aamchicity" जिसके बाद हजारों-लाखों लोगों ने उनकी फोटो पर लाइक और कमेंट किए।

68

वहीं, रणबीर-आलिया की ये तस्वीर भी चर्चा का विषय बनी हुई है। दोनों इस फोटो में अपनी टीम को चीयर कर रहे हैं। ब्लू कलर की शर्ट और ब्लैक कलर की कैप में रणबीर कमाल दिख रहे है।

78

दरअसल, इस वक्त दोनों कपल गोवा में हैं। एक तरफ जहां आलिया भट्ट फिल्म ‘RRR’ की शूटिंग के लिए वहां गई है, तो वहीं रणबीर अपनी टीम को सपोर्ट करने वहां पहुंचे हैं। इस बीच दोनों का ये अंदाज फैंस को बहुत पसंद आया।

88

मैच की बात करें तो, खेल के शुरुआत में ही जमशेदपुर के नेरिजस वाल्स्की ने 9वें मिनट पर एक शानदार गोल दागा। इसके बाद बर्थोलोमे ओगबेचे ने छह मिनट बाद ही मुंबई के लिए बराबरी कर ली और ये मैच 1-1 से ड्रॉ हो गया।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos