18 साल की उम्र में कोच की बेटी पर ही आ गया था इस खिलाड़ी का दिल, बेहद खूबसूरत हैं इनकी पत्नी

स्पोर्ट्स डेस्क : ये तो हम सब जानते हैं कि भारत में क्रिकेट सभी के दिलों में बसा हुआ है। क्रिकेट के अलावा भारत में अगर किसी दूसरे खेल को अहमियत दी जाती है, तो वो है फुटबॉल। इस बार गोवा में चल रहा हीरे इंडियन सुपर लीग सभी फैंस का मनोरंजन कर रहा है। वैसे तो इस लीग में दुनिया के कई फुटबॉल खिलाड़ी खेलते हैं, लेकिन इसमें सबसे ज्यादा फैन फॉलोइंग किसी की है, तो वह है बैंगलुरु (Bengaluru FC) के कप्तान सुनील छेत्री (Sunil Chhetri)। सुनील इंडियन फुटबॉल टीम के भी कैप्टन है। उनके खेल के साथ-साथ फैंस को उनकी पर्सनल लाइफ में भी बहुत इंटरेस्ट रहता है। उनकी लव लाइफ भी किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं थी। उन्हें अपने ही कोच की बेटी से प्यार हो गया था और उन्हीं के साथ छेत्री ने शादी की। आइए आज आपको बताते हैं फुटबॉल के इस खिलाड़ी की लव लाइफ के बारे में...

Asianet News Hindi | Published : Dec 17, 2020 2:40 PM / Updated: Dec 17 2020, 03:57 PM IST
19
18 साल की उम्र में कोच की बेटी पर ही आ गया था इस खिलाड़ी का दिल, बेहद खूबसूरत हैं इनकी पत्नी

सुनील छेत्री इंडियन फुटबॉल टीम के कप्तान हैं। वह इंडियन सुपर लीग क्लब बेंगलुरु एफसी में भी कप्टैनशिप निभाते हैं। सुनील दुनिया भर के फुटबॉलरों में दूसरे सबसे बड़े गोल करने वाले खिलाड़ी हैं। 

29

35 साल के इस खिलाड़ी ने अपना करियर 2005 में शुरु किया था। पिछले 13 सालों में भारतीय फुटबॉल टीम को भले ही कोई खास पहचान न मिली हो, मगर सुनील ने अपने प्रदर्शन से मेसी और रोनाल्डो जैसे दिग्गजों की लिस्ट में खुद का नाम शामिल किया है।

39

फुटबॉल के साथ-साथ सुनील की लव लाइफ भी काफी दिलचस्प रही है। बहुत कम लोग ये जानते हैं कि सुनील को 18 साल की उम्र में ही अपनी कोच की बेटी से प्यार हो गया था।

49

दरअसल, सोनम भट्टाचार्य मशहूर इंडियन फुटबॉलर सुब्रत भट्टाचार्य की बेटी हैं। उनके पिता मोहन बागान के खिलाड़ी और कोच दोनों रहे हैं। वहीं सुनील भी मोहन बागान की तरफ से मैच खेलते थे। बस यहीं सुनील और सोनम की मुलाकात हुई। 

59

एक इंटव्यू के दौरान सुनील ने बताया था कि सोनम ने अपने पापा के फोन से मेरा नंबर चुरा लिया और मुझे यह कहते हुए मैसेज किया, 'हाय! मैं सोनम हूं और मैं बहुत बड़ी फैन हूं, मैं आपसे मिलना चाहती हूं! '। मुझे बिल्कुल पता नहीं था कि वह कौन थी।

69

जब वह उससे मिलने पहुंचे तो उन्होंने देखा कि वह उनके कोच की बेटी है और सिर्फ 15 साल की है। ऐसे में उन्होंने कहा कि 'तुम बच्ची हो, पढ़ाई करो'। छेत्री ऐसा कहकर वहां से चले गए लेकिन दोनों के बीच बातचीत जारी रही। 

79

शुरुआत में हमने कहा था कि इनकी लाइफ किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं थी, ऐसा इसलिए क्योंकि सोनम को इंगेजमेंट में सुनील ने घुटने के बल बैठकर रिंग पहनाई थी, जिसकी काफी चर्चा हुई थी।

89

16 साल तक सुनील और सोनम ने एक-दूसरे से रिश्ता निभा कर रखा और 2017 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए। 

99

अपने रिश्ते के बारे में बात करते सुनील हमेशा कहते हैं कि, 'जब मेरे पास कुछ नहीं था तब सोनम मेरे साथ थी। जब मैं पहली बार जीता तब वह मेरे साथ थी, मेरी पहली हार में वह मेरे साथ थी। मैं उनके बिना अपनी जिंदगी के बारे में नहीं सोच सकता। वहीं, सोनम कहती हैं कि मैं आज भी उनकी सबसे बड़ी फैन हूं।'

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos