विराट कोहली से भी ज्यादा है इस खिलाड़ी की कमाई, ऐसा-वैसा नहीं, रखता है सोने का iPhone

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली दुनिया के सबसे अमीर ​क्रिकेटर हैं। लेकिन आपको यह जानकार हैरानी होगी कि बार्सिलोना के शानदार फुटबॉलर लियोनेल मेसी (Lionel Messi) की कमाई विराट कोहली से 5 गुना से भी ज्यादा है। दरअसल, फोर्ब्स हर साल अलग-अलग तरह की लिस्ट निकालता है। उसमें से एक होती है सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीट्स की लिस्ट। इस लिस्ट में लियोनेल मेस्सी नंबर वन पर है। मेसी जिस शान से मैदान में उतरते हैं उसी शान से अपना जीवन भी जीते हैं। यहां तक की वह सोने का फोन रखते हैं। आइए आज आपको बताते हैं दुनिया के सबसे अमीर एथलीट मेसी कैसे रहते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Dec 14, 2020 8:31 AM / Updated: Dec 14 2020, 02:41 PM IST
19
विराट कोहली से भी ज्यादा है इस खिलाड़ी की कमाई, ऐसा-वैसा नहीं, रखता है सोने का iPhone

जब कभी भी फुटबॉल का नाम आता है, तो सबसे पहले जहन में मेस्सी का नाम जहन में आता है। पूरी दुनिया में बच्चा-बच्चा इन्हें जानता हैं। ये सिर्फ शानदार प्लेयर ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ी भी है। 

29

खेल की दुनिया में नाम और पैसा दोनों मिलता है। जिसकी चलते खिलाड़ी अपनी लाइफस्टाइल काफी लैविश तरीके से जीते हैं। 

39

आजकल सोने का आईफोन सेलिब्रिटी में बड़ा क्रेज बन चुका है। भारत में तो ये फोन किसी के पास नहीं है, लेकिन लियोनल मेसी के पास सोने का आईडिजाइन आईफोन XS है। इस फोन पर न सिर्फ उनका नाम और जर्सी नंबर है बल्कि तीनों बच्चों और पत्नी का नाम भी लिखा है।

49

बता दें कि इस फोन को आईडिजाइन गोल्ड कंपनी ने तैयार किया है। यह फोन 24 कैरट गोल्ड प्लेटेड है। इस फोन की कीमत लगभग पांच लाख रुपए है।

59

इतना ही नहीं बार्सिलोना में लियोनेल मेस्सी का समुद्र के किनारे एक बड़ा बंगला है। जिसमें घर में एक छोटा फुटबॉल पिच, एक स्विमिंग पूल, एक इनडोर जिम और बच्चों के लिए एक खेल का मैदान है। बता दें कि ये बंगला  नो-फ्लाई जोन में है यानी इसके ऊपर से कोई हेलीकाप्टर या ड्रोन नहीं उड़ाया जा सकता है।

69

मेस्सी ने बार्सिलोना में एक 4 स्टार होटल MiM Sitges पर भी खूब पैसे लगाए है। इसकी छत पर एक स्काई बार है जहां से शहर के साथ समुद्र का खूबसूरत नजारा देखा जा सकता है।

79

फुटबॉल के अलावा मेस्सी किसी और के दीवाने हैं तो वो हैं कार्स। मेस्सी के ऑडी कार कलेक्शन में RS6, Q7और A7 मॉडल हैं। इसके अलावा मेस्सी के पास R8 V10 Spyder भी है।

89

इसके साथ ही मेसी के पास Pagani की Tricolore स्पोर्ट्स कार है। वहीं, Ferrari 335 S Spider Scaglietti, Ferrari F430 Spyder, Maserati Gran Turismo MC Stradale, Land Rover Range Rover Sport, Cadillac Escalade उनके गराज की शान बढ़ा रही है। हालांकि Range Rover Vogue उनकी पसंदीदा कार है।

99

बता दें कि लियोनेल मेसी की एक साल की कुल कमाई 889 करोड़ रुपए है। पिछले एक साल की बात करें तो मेसी ने एड से करीब 644 करोड़ रुपए की कमाई की है। वहीं सैलरी या विनिंग प्राइज से उनकी सालाना इनकम 245 करोड़ रुपए रही है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos