पानीपत, हरियाणा. दिल दहलाने वाला यह हादसा 18 अक्टूबर की रात को चांदनी बाग थानांतर्गत बबैल रोड पर बलजीत नगर चौकी के पास हुआ था। इसमें 2 दोस्तों की बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे दोनों की मौत हो गई। बता दें कि इन दोस्तों का 4 साल पहले भी एक्सीडेंट हुआ था। इनका ऑटो पलट गया था। हालांकि तब गंभीर घायल होने के बावजूद जिंदा बच गए थे। इस बार के हादसे में एक ने मौके पर ही, जबकि दूसरे ने रोहतक पीजीआई पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार, हाली कॉलोनी निवासी 26 वर्षीय सलीम पुत्र रफीक अहमद और उसका दोस्त राम कृपाल पुत्र हरिप्रसाद फैक्ट्रियों में पॉवरलूम चलाते थे। आगे पढ़ें-कंटेनर में भैसों के बीच बैठा था युवक, अचानक लगा जैसे धरती पलट गई