सात और स्थानों पर सोने की खान: इस रिपोर्ट में लिखा है कि झारखंड देश के गोल्ड स्पॉट वाले स्टेट के रूप में विकसित हो रहा है। इससे पहले भी लावा, कुंदरकोचा, पहाड़डीहा और परासी में सोने की भंडारों का पता लगाया जा चुका है। अब तक प्रदेश में सात और स्थानों पर सोने की खान के संकेत मिल चुके हैं। आने वाले दिनों में यहां सोने का पता और लगाया जा सकता है।