दरअसल, महिला MLA अंबा प्रसाद ने रविवार को केरेडारी एनटीपीसी कोयला खनन परियोजना क्षेत्र के विस्थपितों के साथ बैठक की थी। जहां उन्होंने कहा था एनटीपीसी कोई भी काम शुरू करने के पहले त्रिपक्षीय वार्ता करे। बिना बात किए और समस्या का समाधान किए कोई काम नहीं होगा। हालांकि, इसमें कंपनी की तरफ से कोई अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं था। बता दें कि, एनटीपीसी ने केरेडारी के पांडू और तरहेसा गांव में कनवेयर बेल्ट के लिए रास्ता बनाने का काम शुरू किया है। इस काम को रोकने के लिए अंबा प्रसाद ग्रामीणों के साथ बैठक की थी।