रांची (झारखंड). लॉकडाउन लागू हुए दो से ज्यादा का वक्त हो गया, लेकिन अभी भी मजदूरों का दर्द कम नहीं हुआ है। अभी मजदूर हजारों किलोमीटर पैदल चलकर अपने गांव पहुंच रहे हैं। तो किसी की घर पहुंचने पहले ही मौत हो जा रही है। इस दौरान देश के हिस्सों से मार्मिक कहानियां सामने आ रही हैं। झारखंड से ऐसी ही एक हृदयविदारक घटना सामने आई है जिसका दर्द सुनकर आपकी आंखें नम हो जाएंगी। जहां एक मजदूर की नेपाल में मौत हो गई, जब उसका शव गांव नहीं आ पाया तो परिवार ने मिट्टी का पुतला बनाकर उसकी रस्में निभाई।