पहली तस्वीर गुमला हादसे की है। मरने वालों में 62 साल की लुसिया टोप्पो, 60 साल की फागुनी अशोक, 35 साल की सरिता मुडाईन, 23 साल की आशा ठिठियो और 18 साल के बसंत आइंद शामिल हैं। बसंत ट्रक ड्राइवर था। इस हादसे में 20 साल की संगीता असुर, 16 साल के रोशन चोराट और प्रियंका केरकेट्टा घायल हुए। इन्हें गुमला के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दूसरी तस्वीर देवघर हादसे की है। ट्रैक्टर से कुचले साइकिल सवार दोनों छात्रों की पहचान भिखना गांव निवासी बंटी राउत और टुनटुन राउत के रूप में हुई। दोनों 10वीं के छात्र थे। उल्टी दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने उनकी साइकिल को टक्कर मारी थी।
आगे देखें दोनों हादसों की तस्वीरें...