दरअसल, सोमवार सुबह हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र के हदारी गांव में तीन लोगों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। जिसमें घनश्याम प्रसाद मेहता (61) और उनके चाचा विजूली महतो (81) की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। जबकि मुहल्ले में रहने वाले 80 साल के बुजुर्ग किसुन महतो जब इस खबर का पता चला तो देर रात उन्होंने सदमें में दम तोड़ दिया।