दिल दहलाने वाले 2 एक्सीडेंट, 800 फीट गहरी खाई में गिरा ट्रक, ट्रैक्टर ने साइकिल सवार छात्रों को उड़ाया

गुमला/देवघर. झारखंड में शुक्रवार को हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में 7 लोगों की मौत हो गई। पहला हादसा गुमला में बिशुनपुर स्थित गुरदरी थाना क्षेत्र में हुआ। यहां बॉक्साइट से लदा ट्रक बेकाबू होकर 800 फीट गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। हालांकि मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने 2 युवतियों को बचा लिया। दूसरा हादसा देवघर में देवघर-सारठ पर कुंडा थाना क्षेत्र में हुआ। यहां शुक्रवार सुबह साइकिल से ट्यूशन पढ़ने निकले दो छात्रों को ट्रैक्टर ने कुचल दिया। जानिए दोनों हादसों के बारे में...
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 28, 2020 3:33 PM
15
दिल दहलाने वाले 2 एक्सीडेंट, 800 फीट गहरी खाई में गिरा ट्रक, ट्रैक्टर ने साइकिल सवार छात्रों को उड़ाया

पहली तस्वीर गुमला हादसे की है। मरने वालों में 62 साल की लुसिया टोप्पो, 60 साल की फागुनी अशोक, 35 साल की सरिता मुडाईन, 23 साल की आशा ठिठियो और 18 साल के बसंत आइंद शामिल हैं। बसंत ट्रक ड्राइवर था। इस हादसे में 20 साल की संगीता असुर, 16 साल के रोशन चोराट और प्रियंका केरकेट्टा घायल हुए। इन्हें गुमला के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

दूसरी तस्वीर देवघर हादसे की है। ट्रैक्टर से कुचले साइकिल सवार दोनों छात्रों की पहचान भिखना गांव निवासी बंटी राउत और टुनटुन राउत के रूप में हुई। दोनों 10वीं के छात्र थे। उल्टी दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने उनकी साइकिल को टक्कर मारी थी।

आगे देखें दोनों हादसों की तस्वीरें...

25

गुमला हादसा: बॉक्साइट से भरा ट्रक गुरदरी से बिशुनपुर जा रहा था। ट्रक में 8 लोग बैठे थे। नेतरहाट घाटी पर ट्रक ड्राइवर स्टीयरिंग नहीं संभाल सका।
 

35

गुमला हादसा: हादसे की सूचना पर नेतरहाट और बिशुनपुर की पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को खाई से निकाला और अस्पताल पहुंचाया गया।

45

देवघर हादसा: ट्रैक्टर की टक्कर के बाद बंटी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि टुनटुन की अस्पताल ले जाते समय मौत हुई।
 

55

देवघर हादसा: घटना के बाद गांववाले आक्रोशित हो गए। उन्होंने सड़क पर चक्का जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे पूर्व मंत्री सुरेश पासवान की समझाइश के बाद लोगों ने सड़क खोली।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos