हजारीबाग, झारखंड. जल्दबाजी अकसर हादसों को जन्म देती है। देश में होने वाले ज्यादातर सड़क हादसों के पीछे गाड़ी की स्पीड सबसे बड़ी वजह होती है। यह हादसा इसी स्पीड का एक उदाहरण है। यह हादसा रविवार देर शाम को टाटीझरिया थाना क्षेत्र के बन्हे में नेशनल हाईवे-100 पर हुआ। 27 साल का यह युवक चूरचू थाना क्षेत्र स्थित लाराबलीडीह अपनी ससुराल जा रहा था। जल्द पहुंचने के चक्कर में वो यह तक ध्यान नहीं दे सका कि रोड किनारे खंभा है। उसकी बाइक सीधे खंभे से जा टकराई और मौत हो गई। 'सेव लाइफ फाउंडेशन' के आंकड़े बताते हैं कि भारत में पिछले 10 सालों में हुए सड़क हादसों में 13 लाख 81 हजार 314 लोगों की मौत हुई। वहीं, 50 लाख 30 हजार 707 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। भारत में हर 3.5 मिनट में एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत होती है। इसके अलावा परिवहन तथा राजमार्ग मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि भारत में हर साल 4.5 लाख से अधिक सड़क हादसे होते हैं। इनमें करीब 1.5 लाख लोगों की मौत होती है। देखिए देश में हुए सड़क हादसों की कुछ तस्वीरें..पहले जानिए ससुराल जा रहे युवक की मौत के बारे में...