रांची (झारखंड). अक्सर देखा है कि जब कोई अपनी मांगों को लेकर धरना या हड़ताल करता हो तो उनको हटाने के लिए पुलिस वहां पहुंच जाती है। लेकिन झारखंड में सहायक पुलिसकर्मी (assistant policemen) सरकार (jharkhand government) के खिलाफ अपनी सेवा को नियमित करने और विभिन्न मांगों को लेकर राजधानी रांची में धरना-प्रर्दशन (trike) कर रहे हैं। इस आंदोलन में शामिल होने वाली पुलिसकर्मी महिलाएं भी हैं, जिसमें कोई बच्चों को गोद में लेकर तो कई गर्भवती (pregnant woman) होने के बावजूद भी 100 किलोमीटर पैदल सफर तय करके यहां पहुंची हैं। सभी की सरकार से एक ही मांग है कि उनको समान काम का समान वेतन मिलना चाहिए।