पूर्व विधायक की बीवी सीक्रेट रुम में कर रही थी गलत काम, लोगों ने देखा तो उड़े होश..फिर भी देती रही स्माइल


चाईबासा (झारखंड). नकली नोट छपने की खबर आए दिन सामने आती रहती हैं, जहां बदमाश बेहद शातिर तरीके से इस काम को अंजाम देते हैं। इस मामले में अब झारखंड के पूर्व बीजेपी विधायक की पत्नी पर यह संगीन आरोप लगा है। लोगों का कहना है कि वह काफी दिनों से इन नकली नोटों को छापकर बजार में खपा रही थी। महिला ने अपने साथियों के साथ मिलकर यूट्यूब पर वीडियो देखकर इस सीक्रेट काम को अंजाम दिया है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 12, 2020 9:51 AM IST / Updated: Oct 12 2020, 03:28 PM IST
15
पूर्व विधायक की बीवी सीक्रेट रुम में कर रही थी गलत काम, लोगों ने देखा तो उड़े होश..फिर भी देती रही स्माइल

दरअसल, इस महिला का नाम मलया हेम्ब्रम है जो चाईबासा में  पूर्व बीजेपी विधायक रहे पुतकर हेम्ब्रम की दूसरी पत्नी है। लोगों का कहना है कि वह रात के अंधेरे में इन नोटो को खपाने के लिए दुकानों पर जाती थी। जब कोई उससे कहता कि कहीं आप नकली नोट तो नहीं लाईं तो स्माइल देकर कहती नहीं भैया यह तो असली हैं।

25

एक दिन महिला एक दुकान पर दिन में मछली लेने के लिए गई थी। जब उसने नोट दिया तो वह नकली था, दुकानदार ने उससे पूछा यह कहां से आया तो विवाद करने लगी। देखते ही देखते वहां पर भीड़ लग गई और उसको पुलिस के पास ले जाने की धमकी दी। इतने में महिला ने लोगों पर चाकू से हमला कर दिया।

35


दुकानदारों को उस पर शुक हुआ और उन्होंने इन नोटों को  बैंक और एटीएम में जमा करने की कोशिश की तो पत चला कि वह एक दम नकली हैं। इसके बाद वह थाने पहुंचे और उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया।

45

दुकानदारों की शिकायत पर पुलिस ने देर रात महिला के घर समेत कई ठिकानों पर छापामारी भी की है। जिसमें पुलिस को नकली नोट से सम्बंधित कई अहम सुराग हाथ लगे हैं।
 

55

पुलिस को मिहला के पास से जो नोट मिले हैं वह देखने में एक दम असली लगते हैं, लेकिन हैं नकली। इन नोटों को लैब में जांच करने के लिए भेज दिया गया है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos