दरअसल, इस महिला का नाम मलया हेम्ब्रम है जो चाईबासा में पूर्व बीजेपी विधायक रहे पुतकर हेम्ब्रम की दूसरी पत्नी है। लोगों का कहना है कि वह रात के अंधेरे में इन नोटो को खपाने के लिए दुकानों पर जाती थी। जब कोई उससे कहता कि कहीं आप नकली नोट तो नहीं लाईं तो स्माइल देकर कहती नहीं भैया यह तो असली हैं।