पलामू, झारखंड. यह हादसा शनिवार को रामगढ़ थाना क्षेत्र के बहेराखाड़ नावाडीह सड़क पर हुआ। दो बाइकों की आमने-सामने से हुई टक्कर (accident) में एक युवकी की ट्रक से कुचलने से मौत हो गई। हल्की बारिश के कारण सड़क फिसलनभरी हो गई थी। टक्कर के बाद मृतक और दूसरी बाइक पर सवार बाप-बेटी दूर जा गिरे। इस बीच एक ट्रक युवक के ऊपर से निकल गया। यह मंजर देखकर घायल पिता-बेटी घबरा गए। वे टूटी बाइक उठाकर वहां से भाग गए। बाइक पश्चिम बंगाल के नंबर की थी। मृतक डालटनगंज से भंडरिया की ओर जा रहा था। वहीं, पिता-पुत्री इसी साइड से आ रहे थे। आगे पढ़ें-डिनर पर गर्लफ्रेंड ने फुलाया मुंह, तो गुस्से में कार लेकर घर को निकला और धड़ाधड़ 2 लोगों को उड़ा दिया