रांची, झारखंड. कोरोना संक्रमण से सारी दुनिया परेशान है। इसकी वैक्सीन की दिशा में बड़े-बड़े वैज्ञानिक और डॉक्टर रिसर्च कर रहे हैं, जो अंतिम चरण में है। लेकिन ये तस्वीरें एक अलग ही कहानी कहती हैं। कोरोना बीमारी को लेकर भी अंधविश्वास सामने आया है। झारखंड, छत्तीसगढ़ और बिहार में महिलाएं कोरोना को भी देवी का अवतार मानकर पूजने लगी हैं। कोरोना की पूजा-अर्चना हो रही है। महिलाएं कह रही हैं कि वे कोरोना माई की शरण में है। लेकिन आप अलर्ट रहें। बीमारी किसी अंधविश्वास से नहीं डरती। कोरोना संक्रमण से बचना है, तो डॉक्टरों की गाइडलाइन का पालन करना ही होगा। बहरहाल, झारखंड और बिहार से ऐसे कई तस्वीरें सामने आईं, जिनमें महिलाएं 9 लड्डू, 9 फूल और लगभग इतनी हीं लौंग चढ़ाकर कोरोना से मुक्ति की प्रार्थना कर रही हैं। कई महिलाएं जंगल में जाकर पूजा-अर्चना के बाद नहा-धोकर शुद्ध हुईं।