धनबाद, झारखंड. सिंदरी की मूल निवासी 43 वर्षीय शर्मिष्ठा सेन की अमेरिका के ह्यूस्टन में हुई हत्या को लेकर लोगों में आक्रोश फैल गया है। इस मामले में एक आदतन अपराधी 29 साल के अश्वेत बाकारी एबिओना मोन्क्रीफ को गिरफ्तार किया गया है। इस बीच शर्मिष्ठा को अमेरिका में एक अलग तरीके से श्रद्धांजलि दी गई। लोगों ने उनकी तस्वीर एक पेड़ से टिकाई और चारों तरफ अपने जूते उतार दिए। बता दें कि शर्मिष्ठा ह्यूस्टन में एक फार्मा कंपनी में रिसर्चर थीं। वे एक अच्छी डांसर और सिंगर भी थीं। उनकी इस कला को लोग काफी पसंद करते थे। शर्मिष्ठा की हत्या 1 अगस्त को प्लैनो एरिया में उनके घर से कुछ दूरी पर हुई। घटना के वक्त वे चिशहोम पार्क में जॉगिंग करने निकली थीं। जिस वक्त वे जॉगिंग कर रही थीं, तब समीप के एक घर में चोरी की घटना हुई थी। आशंका है कि इसी हत्यारे ने वहां चोरी की होगी। आरोपी पहले भी चोरी के आरोपी में पकड़ा जा चुका है। शर्मिष्ठा के परिवार में दो बेटे और पति हैं।