पालनपुर, गुजरात. दिल दहलाने वाली यह तस्वीर अलर्ट करती है। गाड़ी सर्दियों में खासकर रात के वक्त गाड़ी चलाते वक्त हमेशा स्पीड पर काबू रखें। यह हादसा मंगलवार देर रात पालनपुर-आबू हाईवे पर हुआ। फॉरच्यूनर कार बेकाबू होकर डिवाइडर तोड़कर दूसरी लेन में जा रही कार से जा भिड़ी। हादसे में कार सवार तीन चचेरे भाइयों की मौत हो गई। इससे पहले फॉरच्यूनर ने एक बाइक का टक्कर मारी थी। फॉरच्यूनर कार आबू रोड से आ रही थी। हादसे में फॉरच्यूनर में सवार दो लोग और बाइक सवार घायल हो गया। जिस कार को फॉरच्यूनर ने टक्कर मारी, उसमें बैठे सज्जन सिंह चौहाण (21), वीपी चौहाण (22) व हितेंद्र सिहं चौहाण (21) की मौत हो गई। तीनों करजा रामपुरा गांव के रहने वाले थे और एक ही परिवार के चचेरे भाई थे। आगे पढ़ें-चलती बस में घुसा 80 फीट का पाइप, अलग हो हुई महिला की गर्दन, फटा युवक का सिर, दोनों की मौत