टैंकर और हाइवा में आमने-सामने से जबर्दस्त भिड़ंत के बाद ऐसा था डरावना मंजर

गिरीडीह, झारखंड. यह तस्वीर आपको अलर्ट करती है। नजर हटी कि दुर्घटना घटी। यह हादसा शुक्रवार सुबह डुमरी थाना क्षेत्र के पिपराडीह के पास हुआ। इसमें टैंकर व हाइवा में आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसे में टैंकर ड्राइवर 33 वर्षीय कृष्णा यादव की मौत हो गई। वो गिरिडीह, सरिया के धोवारी गांव का रहने वाला था। टैंकर गिरिडीह से डुमरी की ओर आ रहा था। वहीं, खाली हाइवा पिपराडीह के पास विपरीत दिशा से आ रहा था। टक्कर के बाद हाइवा 500 मीटर दूर जाकर पेड़ से टकरा गया है। हादस में ट्रक और टैंकर दोनों का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। आगे पढ़ें इसी हादसे के बारे में...
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 4, 2020 6:23 AM IST

17
टैंकर और हाइवा में आमने-सामने से जबर्दस्त भिड़ंत के बाद ऐसा था डरावना मंजर

बताया जाता है कि हाइवा किसी माइंस में चलता है। हाइवा के ड्राइवर को माइंसवालों ने इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। आगे पढ़ें-दिल दहलाने वाली तस्वीर, डिवाडर से टकराकर उछलकर दूसरी लेन में कार से भिड़ी फॉरच्यूनर, 3 भाइयों की मौत

27

पालनपुर, गुजरात. दिल दहलाने वाली यह तस्वीर अलर्ट करती है। गाड़ी सर्दियों में खासकर रात के वक्त गाड़ी चलाते वक्त हमेशा स्पीड पर काबू रखें। यह हादसा मंगलवार देर रात पालनपुर-आबू हाईवे पर हुआ। फॉरच्यूनर कार बेकाबू होकर डिवाइडर तोड़कर दूसरी लेन में जा रही कार से जा भिड़ी। हादसे में कार सवार तीन चचेरे भाइयों की मौत हो गई। इससे पहले फॉरच्यूनर ने एक बाइक का टक्कर मारी थी। फॉरच्यूनर कार आबू रोड से आ रही थी। हादसे में फॉरच्यूनर में सवार दो लोग और बाइक सवार घायल हो गया। जिस कार को फॉरच्यूनर ने टक्कर मारी, उसमें बैठे सज्जन सिंह चौहाण (21), वीपी चौहाण (22) व हितेंद्र सिहं चौहाण (21) की मौत हो गई। तीनों करजा रामपुरा गांव के रहने वाले थे और एक ही परिवार के चचेरे भाई थे। आगे पढ़ें-चलती बस में घुसा 80 फीट का पाइप, अलग हो हुई महिला की गर्दन, फटा युवक का सिर, दोनों की मौत

37

राजस्थान। यह हादसा पाली जिले में जयपुर-अहमदाबाद एनएच-162 पर सांडेराव गांव के निकट मंगलवार शाम को हुआ। बताया जा रहा है कि संभवत तेज गति से आ रही बस के चालक और परिचालक ने हाइड्रोलिक मशीन से लटक रहे 80 फीट लंबे लोहे के पाइप पर ध्यान ही नहीं दिया और हादसा हो गया। आगे पढ़ें इसी हादसे के बारे में...
 

47

कंपनी की टीम हाइड्रोलिक मशीन से पाइप उठाकर उसे खड्डे में डाल रही थी, लेकिन हवा में झूलता करीब 80 फीट लंबा और 2 फीट चौड़ाई वाला लोहे का पाइप उधर से गुजर रही निजी ट्रेवल्स की बस के आर-पार हो गया। आगे पढ़ें इसी हादसे के बारे में...

57

हाइड्रो मशीन से हवा में झूलता पाइप ड्राइवर सीट के पीछे वाली सीट की खिड़की तोड़कर बस में घुसा और सबसे पीछे वाली सीट की खिड़की तोड़कर पार हो गया। इससे बस में बैठी एक महिला की गर्दन धड़ से अलग हो गई। एक युवक का सिर फट गया। दोनों के क्षत-विक्षत शव बस से निकलवाकर पुलिस ने कब्जे में ले लिया। आगे पढ़ें इसी हादसे के बारे में...

67

हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 30 फीट लंबा पाइप बस के अंदर से चीरता हुआ बाहर निकल गया था। आगे पढ़ें इसी हादसे के बारे में...

77

हादसे के बाद बस चालक फरार हो गया। पुलिस कह रही है कि शुरुआती जांच में यह हादसा गैस पाइप लाइन बिछाने वाली फर्म की लापरवाही से हुआ, क्योंकि 80 फीट लंबे और एक फीट चौड़ाई वाले वजनी पाइप को महज एक हाइड्रो मशीन से उठाकर कंट्रोल करना संभव नहीं होता।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos