राजकोट, गुजरात. कोरोना संक्रमण को रोकने सरकार ने मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। जो मास्क न लगाकर घर से बाहर निकल रहा है, पुलिस उसके चालान काट रही है। इस कपल के बीच भी बीच सड़क इसी बात को लेकर विवाद हो गया। हुआ यूं कि पति-पत्नी बाइक से कहीं जा रहे थे। पत्नीजी ने मास्क पहनना जरूरी नहीं समझा। रास्ते में चेकिंग के दौरान पुलिस ने उन्हें रोक लिया। पहले तो पति-पत्नी पुलिसवाले से बहस करने लगे। हालांकि बाद में पतिदेव ने चालान से बचने अपनी पत्नी की गलती मान ली। लेकिन पत्नीजी ने बहस बंद नहीं की। इससे गुस्साए पतिदेव ने सबके सामने उसे चांटा दे मारा। कपल के बीच विवाद का यह मामला शनिवार रात त्रिकोणबाग के पास देखने को मिला। देखिए तस्वीरों में पूरा मामला...