ऐ मिस्टर, मेरे पापा मिनिस्टर हैं: इतना कहकर बीच सड़क पर बैठ गई परिवहन मंत्री की बेटी

जमेशदपुर, झारखंड. ट्रैफिक पुलिस की चेकिंग के दौरान अकसर अजीबो-गरीब मामले सामने आते हैं। कोई किस्म-किस्म के इमोशनल बहाने बनाकर चालान से बचते दिखता है, तो कोई अपने किसी परिचित या परिजन के ऊंचे ओहदे की धौंस देकर बच निकलता है। यह मामला भी ऐसा ही है। बीच सड़क धरने पर बैठीं ये हैं झारखंड के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन की बेटी दुखनी सोरेन। ये किसी समस्या को लेकर धरने पर नहीं बैठी थीं, बल्कि ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें बिना हेलमेट गाड़ी चलाते पकड़ा था। यह बात मैडम को ईगो पर लगी और वे वहीं धरने पर बैठ गईं। मामला बुधवार को सामने आया। हालांकि बाद में पुलिस ने उन्हें बिना चालान जाने दिया। अब मंत्रीजी कह रहे हैं कि पुलिसवालों ने उनकी बेटी के साथ दुर्व्यवहार किया। इसकी उन्होंने सीएम से शिकायत कर दी है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 26, 2020 4:18 AM IST / Updated: Nov 26 2020, 10:16 AM IST

15
ऐ मिस्टर, मेरे पापा मिनिस्टर हैं: इतना कहकर बीच सड़क पर बैठ गई परिवहन मंत्री की बेटी

बुधवार को पुलिस चेकिंग कर रही थी। वो बगैर मास्क के साथ बिना हेलमेट जा रहे लोगों के चालान काट रही थी। तभी वहां से दुखनी सोरेन गुजरी थीं।
 

25

ट्रैफिक दरोगा अनिल नायक ने उन्हें रोककर 500 रुपए जुर्माना भरने को कहा। इस पर दुखनी सोरेन नाराज हो गईं। उन्होंने दरोगा को बताया कि वे परिवहन मंत्री की बेटी हैं। इसलिए चालान नहीं भरेंगी।

35

जब दरोगा ने उनकी बात नहीं सुनी, तो वे बिगड़कर रोड पर धरने पर बैठ गईं। बात में परिवहन मंत्री ने दरोगा से बात की। इस पर दुखनी को बगैर चालान के छोड़ दिया गया।

45

हालांकि दरोग अनिल नायक ने कहा कि चेतावनी देकर दुखनी सोरेन को जाने दिया गया। उनके साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं किया गया।

55

परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने मीडिया से कहा कि उनकी बेटी दुखनी के साथ दुर्व्यवहार किया गया। इसकी शिकायत उन्होंने सीएम से की है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos