जमशेदपुर से 15 किलोमीटर दूरी पर है मंदिर
बता दें कि जमशेदपुर शहर से यह 15 किलोमीटर दूरी पर है। गोविंदपुर रेलवे फाटक से खैरबनी होते हुए आसनबनी के रास्ते यह मुख्य सड़क से करीब चार किलोमीटर अंदर साधुडेरा गांव है। आसनबनी रेलवे स्टेशन से इसकी दूरी एक से डेढ़ किलोमीटर पर है। यहां आने के लिए सार्वजनिक वाहन की कोई सुविधा नहीं है। खुद की बाइक, कार या ऑटो से यहां पहुंचा जा सकता है। वर्तमान में इस मंदिर तक पक्की सड़क तो पहुंच गयी, लेकिन आज भी यह क्षेत्र काफी दुर्गम और सुदूर है।