पूर्वी सिहंभूम (झारखंड). झारखंड में रहस्यमयी मंदिर और स्थानों का भंडार है। यहां की धरती कई रहस्य को अपने अंदर समेटी हुई है। राज्य के कोल्हान प्रमंडल की बात करें तो यहां कई ऐसी अनोखी मंदिर देखने को मिलती है जिस पर विश्वास करना भी मुश्किल हो जाता है। कोल्हान के कई जगह ऐसे हैं जहां अभी तक विकास पहुंच भी नहीं पाया है। न तो सरकार का ध्यान वहां जाता है और न ही उन जगहों और वहां के लोगों के बारे में कोई सोचता है। लेकिन इन जगहों में ही कई ऐसे रहस्य छिपे है जो अविश्वसनीय लगते हैं। यहां के पहाड़, जंगलों में ऐसी कई कहानियां छुपी हैं, जिनका संबंध सैकड़ों वर्ष पुराने इतिहास व धर्मग्रंथ से रहा है। इस तरह से पहुंच सकते है इसके दर्शन के लिए...