गढ़वा, झारखंड. ये तस्वीरें देश की स्वास्थ्य सेवाओं (health services) की हकीकत दिखाती हैं, देश की बड़ी आबादी गांवों में रहती है, लेकिन उनकी जिंदगी से जैसे सरकारों को कोई वास्ता नहीं है। तमाम गांवों में स्वास्थ्य सेवाएं नहीं हैं। सड़क नहीं हैं, नदी-नालों पर पुल-पुलिया नहीं हैं। ऐसे में मरीजों को खाट पर लिटाकर मीलों दूर अस्पताल तक लाना पड़ता है। यह तस्वीर गढ़वा के बंशीधर नगर ब्लॉक स्थित कोईंदी गांव के खरवारा की है। यहां की रहने वालीं बुजुर्ग सोनिया कुंवर को इलाज के लिए उनके परिजन खाट पर लिटाकर अस्पताल तक ले गए। उनके नाती ने बताया कि उनके गांव में जब भी कोई बीमार होता है, तो लोग खाट पर ही लिटाकर अस्पताल तक ले जाते हैं। बरसात में जब नदी में पानी भर जाता है, तब बड़ी परेशानी होती है। एम्बुलेंस गांव से करीब 2 किमी दूर तक ही पहुंच पाती है। आगे पढ़ें इसी खबर के बारे में...