बता दें कि लाला का पैतृक गांव भामुरिया पुरुलिया से 64 किलोमीटर दूर स्थित है जो कि काली मां की पूजन के लिए जाना जाता था। दैनिक भास्कर की खबर के हवाले से हम बता रहे हैं कि आज भामुरिया गांव कोयला की खान के लिए जाता है, जहां 5,500 करोड़ के कोयला घाटाले के मुख्य आरोपी लाला अपना साम्राज्य चलाता है। वहीं कुछ लोग लाला का नाम राज्य में सरकार चला रही TMC से भी जोड़ रहे हैं। जिसके चलते वह आज चर्चा में बना हुआ है।