6 गीयर पर चलती है यह साइकिल...
विलियम लेयांगी की यह साइकिल जुगाड़ तकनीक से बनाई गई है। इसमें जहां दो चेन हैं, वहीं 4 कबाड़ साइकिलों से छोटे-बड़े गीयर-एक्सएल आदि निकालकर असेंबल किए गए हैं। यह साइकिल 6 गीयर पर चलती है। आपको जानकर ताज्जुब होगा कि विलियम सिर्फ मैट्रिक तक पढ़े हैं। पढ़ाई-लिखाई में होशियार थे, लेकिन गरीबी के कारण आगे नहीं पढ़ सके। विलियम साइकिल की मरम्मत की दुकान चलाते हैं। इसी दौरान उन्हें इस तरह की साइकिल बनाने का आइडिया आया। आगे पढ़ें...बीकानेर की लगड़ीं, लेकिन बहुत काम की साइकिल...