नक्लियों को खिलाफ प्रियंका जिस बुलबुल जंगल में अभियान चला रही हैं, वह जंगल बेहद खतरनाक है। जहां लोग दिन में भी जान से डरते हैं, उस इलाके में महिला अफसर और उनकी टीम नक्सलियों का पीछा करने के लिए रात में निकल जाती हैं। बुलबुल का जंगल के बारे में बताया जाता है कि इस जंगल में कदम-कदम पर मौत बिछी हुई है, पूरे जंगलों में प्रेसर आईडी लगी हुई जिसके बावजूद भी वह नक्सलियों का सफाया करने के लिए जुटी हुई हैं।