जमशेदपुर, झारखंड. बिस्तर पर टॉयलेट करने से नाराज सौतेले पिता ने 6 साल की बेटी की हत्या कर दी। उसने गुस्से में आकर बेटी के पेट में इतनी जोर से लात मारी कि उसकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद आरोपी अपनी पत्नी के साथ बच्ची को लेकर हॉस्पिटल पहुंचा। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी बच्ची को पत्नी की गोद में छोड़कर भाग निकला। अपनी बच्ची की मौत से सदमे में आई मां लाश को गोद में लेकर थाने पहुंची। वहां, काफी देर तक कार्रवाई के इंतजार में बाहर बैठी रोती रही। घटना गुरुवार सुबह उलीडीह थाना अंतर्गत मानगो-डिमना रोड मून सिटी में हुई। आरोपी सौतेला पिता सागर सिन्हा यहां किराये से रहता है।