जमशेदपुर : झारखंड (Jharkhand) के जमशेदपुर (Jamshedpur) के मानगो इलाके के टायर गोदाम में लगी आग 12 घंटे बाद भी सुलग रही है। आसमान में धुएं का गुबार उठ रहा है। फायर ब्रिगेड की करीब 45 गाड़ियां अनगिनत चक्कर लगा चुकी हैं लेकिन आग पार काबू नहीं पाया जा सका है। इस आगजनी में करोड़ों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। धुएं के कारण आसपास के लोगों को सांस लेने में भी तकलीफ होने लगी है। टायर गोदाम के पीछे से दीवार तोड़कर आग को कंट्रोल करने की कवायद चल रही है। कई बड़े अफसर मौके पर डटे हुए हैं। रिहायशी इलाका होने के चलते अफरा-तफरी मची हुई है। तस्वीरों में देखिए तबाही का खौफनाक मंजर जो 12 घंटे बाद भी सुलग रहा...