यह मामला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सामने आया था। बुढ़ापे में शादी करने की सनक 77 साल के एक शख्स को काफी महंगी पड़ गई थी। उसने विज्ञापन दिया। विज्ञापन देखकर 45 साल की एक महिला सामने आई। उसने बुजुर्ग से मिलकर शादी की इच्छा जताई। 4 दिसंबर, 2016 को मुख्यमंत्री विधवा एपं परित्यक्ता कन्यादान योजना के तहत दोनों की शादी हो गई। थोड़ा-थोड़ा करके दुल्हन अपने पतिदेव के साथ रही और फिर एक दिन 40 लाख रुपए का सामान लेकर रफूचक्कर हो गई। पीड़ित ने जब अपने स्तर पर पड़ताल की, तो मालूम चला कि यह लुटेरी दुल्हन 1-2 नहीं, करीब 10 लोगों को ऐसी ही ठग चुकी है। इस बार ठगी का शिकार बने थे सरकंडा निवासी एमएल पस्टारिया, जो खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के रिटायर्ड अफसर हैं। आगे पढ़िए..पटियाल की लुटेरी दुल्हन..