स्ट्रीट लाइट के नीचे पढ़ने वालों को मानते हैं आर्दश
बता दें कि शिक्षा मंत्री ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपनी कार में किताब पढ़ते दिखाई दे रहे हैं। मंत्री ने अपनी पढ़ाई को लेकर विपक्षी दलों के नेताओं का जवाब भी दिया। उन्होंने टि्वटर पर लिखा, 'कुछ लोग पूछते हैं कि मैं इंटर की पढ़ाई कब करूंगा? कैसे करूंगा? तो यह उनके ही लिए है। मैंने पुस्तकें खरीद ली हैं, जब-जहां अवसर मिलता है, पढ़ाई करता हूं, महान लोगों ने सड़क किनारे, स्ट्रीट लाइट के नीचे, कभी रेलवे प्लेटफॉर्म पर बैठ कर पढ़ाई की है, वे सभी प्रेरणास्रोत हैं मेरे।