सुजीत सिन्हा की पत्नी का नाम रिया उर्फ सोनिया है। बताते हैं कि यह रंगदारी के पैसे 8 से 10 प्रतिशत के ब्याज पर देती है। जो पैसे नहीं चुका पाता, उसकी प्रॉपर्टी यह जब्त कर ली जाती है। इसे लेडी डॉन (Lady don) के नाम से पुकारा जाता है। यह पुलिस को मैनेज भी करती है।