एक स्कूल ऐसा: फीस जमा नहीं करने पर काट दिया शिक्षा मंत्री की नातिन का नाम, मिनिस्टर साहब पहुंचे भरने

Published : Sep 19, 2020, 06:23 PM ISTUpdated : Sep 19, 2020, 06:34 PM IST

रांची. कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के चलते देशभर सभी स्कूल  (School) लंबे समय से बंद हैं। ऐसे में राज्य की सभी सरकारों ने स्कूलों को कहा है कि जब तक हालात ठीक नहीं हो जाते आप बच्चों से जबरदस्ती फीस नही ले सकते हैं और ना ही उनका नाम काट सकते हैं। लेकिन झारखंड में एक हैरान कर देने वाला मामला सामना है। जहां एक प्राइवेट स्कूल की मनमानी का शिकार खुद शिक्षा मंत्री (education minister ) हो गए। उनकी नातिन की फीस नहीं जमा करने पर विधालय ने नाम ही काट दिया।

PREV
15
एक स्कूल ऐसा: फीस जमा नहीं करने पर काट दिया शिक्षा मंत्री की नातिन का नाम, मिनिस्टर साहब पहुंचे भरने

स्कूल पहुंचते ही मंत्री ने प्रिंसिपल को जमकर डांटा
दरअसल, यह मामला बोकारो के डीपीएस स्कूल का है। जहां पर राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की नातिन का नाम स्कल ने ऑनलाइन क्लासेस से काट दिया गया। जब मंत्री को इस बात का पता लगा तो वह स्कूल पहुंचे और प्रिंसिपल पर जमकर फटकार लगाई।

25

स्कूल ने शिक्षा मंत्री की बात पर भी नहीं दिया ध्यान
दो दिन पहले स्कूल प्रबंधन ने फीस के लिए बच्ची के परिजन को फोन किया था। शिक्षा मंत्री ने खुद फोन कर जल्द से जल्द फीस भरने का बोला था। लेकिन स्कूल ने मंत्री की बात पर ध्यान नहीं दिया और नातिन का नाम काट दिया। जब अगले दिन बच्ची ऑनलाइन क्लास के लिए बैठी तो उसके क्लास अटेंड करने से रोक दिया गया।

35


शिक्षा मंत्री ने स्कूल जाकर जमा की फीस
बता दें कि शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की बेटी रीना देवी नावाडीह में रहती हैं। उनकी चार साल की बेटी रागिनी यहां के डीपीएस स्कूल में कक्षा चार की स्टूडेंट है। जब रागिनी को ऑनलाइन क्लास से रोका तो मंत्री जी की बेटी रानी इस मामले की जानकारी पिता को दी।  जिसके बाद मंत्री स्कूल पहुंचे उससे पहले वहां पर जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आईलिन टोप्पो ने पहुंचकर मामले की जानकारी ली। हालांकि मंत्री ने तुरंत स्कूल जाकर फीस जमा कर दी।
 

45


अपनी नातिन की फीस जमा करने के लिए जाते हुए झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो।
 

55


 झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की बेटी रानी और नातिन रागिनी स्कूल स्टाफ से बात करती हुईं।
 

Recommended Stories