दरअसल, यह खौफनाक वारदात शनिवार देर रात सुदामाडीह थाना क्षेत्र के गौराखुंटी में घटी। जहां आरोपियों ने पहले पति-पत्नी को गोली मारी, फिर आंगन में लाकर गला रेत दिया। आसपास के लोगों को घटना की जानकारी रविवार सुबह लगी। पुलिस को मौके से तीन खोखा और चाकू मिला है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि रात को 4-5 बदमाश उनके घर में घुसे और सो रहे दंपती को गोली मार दी।