रांची (झारखंड). भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उन्होंने शनिवार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया। धोनी कारों और बाइक्स के काफी शौकीन हैं, उनके रांची के फार्म हाउस पर एक कांचों का गैरेज बना हुआ है। जिसमें एक से एक गाड़ियां खड़ी रहती हैं। जब कभी माही को क्रिकेट मैच से समय मिलता था तो वह अपनी बेटी को पीछे बैठाकर सड़कों पर बाइक दौड़ाने निकल पड़ते थे।