दरअसल, हैरान कर देने वाली यह घटना लोहरदगा जिले में कुरु थाना क्षेत्र के चंदलासो डैम के पास बने श्मशान घाट की है। शनिवार शाम लोगों को यह नवजात बच्चा जिंदा दफन मिला था। राहगीरों का कहना है कि वह श्मशान के पास से गुजर रहे थे, इसी दौरान उनको एक बच्चे की रोने की आवांजे सुनाई दीं। काफी तलाश करने के बाद एक मिट्टी का ढेर दिखा, जहां करीब 2 फीट नीचे जिंदा शिशु दफन किया गया था।