गरीबों का हाल जानने पहुंचे थे CM, लुंगी-बनियान में बुजुर्ग को देखकर हो गए भावुक, कहा-मैं सब समझ गया

दुमका (झारखंड). कोरोना महामारी का सबसे ज्यादा असर देश के लाखों गरीब परिवार पर पड़ा है। जहां मजदूरों काम छिन गया और कई की तो भूखे मरने तक की नौबत आ गई। इसी बीच झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 'राज्य सरकार आपके द्वार' के तहत मजदूरों से मिलने के लिए दौरे पर निकले हैं। इस दौरान वह दुमका जिला के आदीवासी गांव पहुंचे, जहां उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान मजदूरों को राशन बांटा और उनसे काफी देर तक बातचीत की। जब एक बुजुर्ग मजदूर लुंगी-बनियान में सीएम से मिलने मंच पर आया तो उसकी हालत देख  मुख्यमंत्री भावुक हो गए। कहने लगे की मैं अब समझ गया कि लॉकडाउन ने आप लोगों की कैसी हालत कर दी है। लेकिन आप लोग चिंता मत करना, सरकार हमेशा आपके साथ खड़ी है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 15, 2020 12:48 PM IST / Updated: Sep 15 2020, 06:26 PM IST
14
गरीबों का हाल जानने पहुंचे थे CM, लुंगी-बनियान में बुजुर्ग को देखकर हो गए भावुक, कहा-मैं सब समझ गया


दरअसल, मंगलवार को झारखंड के सीएम हेमंत सोरोन ने आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि राज्य के अब 60 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों और हर उम्र की विधवा को पेंशन देगी, वहीं राज्य में मुख्यमंत्री पशुधन योजना की शुरुआत जल्द की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य में 15 लाख नए राशन कार्ड बनाए जाएंगे। जिससे की लॉकडाउन में अपने राज्य लौटकर आए मजदूरों को इसका लाभ मिल सके। 

24

अपनी तीन दिन के दौरे पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक तरफ जहां मजदूरों की मदद की। वहीं दूसरी तरफ उनको कोरोना से सावधान रहने की सलाह भी। साथ ही कुछ मजदूरों को अपने हाथ से मास्क 

34


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शहर से दूर वाले गांव के लोगों को बाइक एंबुलेंस की चाबी चौंपते हुए।

44


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका के दिसोम मांझी थान में पूजा-अर्चना करते हुए।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos