दुमका (झारखंड). कोरोना महामारी का सबसे ज्यादा असर देश के लाखों गरीब परिवार पर पड़ा है। जहां मजदूरों काम छिन गया और कई की तो भूखे मरने तक की नौबत आ गई। इसी बीच झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 'राज्य सरकार आपके द्वार' के तहत मजदूरों से मिलने के लिए दौरे पर निकले हैं। इस दौरान वह दुमका जिला के आदीवासी गांव पहुंचे, जहां उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान मजदूरों को राशन बांटा और उनसे काफी देर तक बातचीत की। जब एक बुजुर्ग मजदूर लुंगी-बनियान में सीएम से मिलने मंच पर आया तो उसकी हालत देख मुख्यमंत्री भावुक हो गए। कहने लगे की मैं अब समझ गया कि लॉकडाउन ने आप लोगों की कैसी हालत कर दी है। लेकिन आप लोग चिंता मत करना, सरकार हमेशा आपके साथ खड़ी है।