दरअसल, मंगलवार को झारखंड के सीएम हेमंत सोरोन ने आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि राज्य के अब 60 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों और हर उम्र की विधवा को पेंशन देगी, वहीं राज्य में मुख्यमंत्री पशुधन योजना की शुरुआत जल्द की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य में 15 लाख नए राशन कार्ड बनाए जाएंगे। जिससे की लॉकडाउन में अपने राज्य लौटकर आए मजदूरों को इसका लाभ मिल सके।