हालांकि, जब धोनी की इस तस्वीर की जब पड़ताल की गई तो पता चला कि यह तस्वीर जून 2020 की है। लॉकडाउन के दौरान माही अपने रांची के फार्म हाउस में ट्रैक्टर के साथ नजर आए थे। इस तरह से हमारी जांच में यह तस्वीर भ्रामक निकली। सोशल यूजर धोनी की पुरानी तस्वीर को ट्रैक्टर परेड के नाम से वायरल कर रहे हैं।