दरअसल, यह दर्दनाक हादसा मंगलवार को हजारीबाग जिले के कटकमसांडी थाना क्षेत्र में हुआ, जहां चार अलग-अलग परिवारों के पांच बच्चे गदोखर गांव के तलाब में नहाने के लिए पहुंचे थे। जिसमें तीन लड़कियां और एक लड़का शामिल था, सबसे पहले 10 साल का रिशु कुमार डूबने लगा। उसे बचाने वहां मौजूद अन्य चार बच्चे तालाब में कूदे और सभी एक के बाद एक डूबते चले गए। मासूमों की पहचान 11 वर्षीय दुर्गा कुमारी, 13 वर्षीय निकिता कुमारी, 12 वर्षीय रिया कुमारी व 10 वर्षीय रिशु कुमार (दोनों आपस में सगे भाई थे) और 13 वर्षीय काजल कुमारी शामिल हैं।