दरअसल, शूटर काेनिका लायक (26) की बुधवार संदिग्ध हालत में मौत हो गई। यह हत्या है या फिर उसने खुदकुशी की, पुलिस इसकी जांच कर रही है। वहीं पूर्व कोच पर भी कई तरह के आरोप लग रहे हैं। पिता ने कहा-बेटी की तबीयत खराब का बोलकर पुलिस ने कॉल कर बुलाया था। शूटर कोनिका लायक वर्तमान में कोलकाता में रहकर जयदीप कर्मकार शूटिंग एकेडमी में ट्रेनिंग ले रही थीं। 3 दिन पहले ही उनकी मां कोलकाता में अपनी बेटी से मुलाकात कर वापस धनबाद लौटी थीं। मां का कहना है कि वह बेहद खुश थी, उसे किसी प्रकार कोई परेशानी या टेंशन नहीं थी।