Published : Nov 17, 2021, 06:48 PM ISTUpdated : Nov 17, 2021, 06:50 PM IST
रांची (झारखंड). गांव-कस्बों-शहरों में ड्रग पैडलर्स का जोरदार नेटवर्क बिछाया हुआ है। ड्रग्स कारोबार में लिप्त लोगों की आए दिन गिरफ्तारी हो रही है। अब इस मामले में झारखंड से पुलिस ने एक मॉडल को गिरफ्तार किया है। जो राजधानी रांची में ब्राउन शुगर की तस्करी कर रही थी। पुलिस ने उसके साथ एक युवक को भी पकड़ा है जिसने युवती के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। जानिए कैसे वो अमीरों को करती थी टारगेट...
दरअसल. ड्रग्स आरोप में पकड़ी गई मॉडल का नाम ज्योति भारद्वाज है। जो पिछले कई दिनों से रांची में ड्रग्स का कारोबार चला रही थी। रांची के सुखदेव नगर पुलिस ने सूचना मिलने पर उसके घर छापा मारते हुए उसे गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई थाना प्रभारी ममता कुमारी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवती काफी टाइम से ड्रग्स कारोबार कर रही है। जिसके बाद हमने यह छापेमारी की।
25
पुलिस ने पहले ड्रग्स की पुड़िया सप्लाई करने आए युवक हर्ष कुमार नामक आरोपी को दबोचा। फिर उसक बताए पते से ज्योति भारद्वाज को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके पाससे भारी मात्रा में ब्राउन शुगर बरामद किया गया है।
35
मॉडल के साथ पकड़े गए युवक ने पूछताछ में बताया कि युवती इतनी शातिर थी कि वह पहले युवाओं को अपने हुस्न के जाल में फंसाती थी। इसके बाद उन्हें ड्रग्स की लत लगाती थी। फिर इनको अपने जाल में पूरी तरह फंसाकर उनसे ही ड्रग्स का अवैध कारोबार करवाती थी।
45
मॉडल के साथ पकड़े गए युवक ने पूछताछ में बताया कि युवती इतनी शातिर थी कि वह पहले युवाओं को अपने हुस्न के जाल में फंसाती थी। इसके बाद उन्हें ड्रग्स की लत लगाती थी। फिर इनको अपने जाल में पूरी तरह फंसाकर उनसे ही ड्रग्स का अवैध कारोबार करवाती थी।
55
बता दें कि मॉडल ज्योति इससे पहले दिल्ली में मॉडलिंग करती है। वह ढाई साल पहले दिल्ली रह रही थी, लेकिन पिछले कुछ दिन से वह रांची आई हुई थी। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ करने में लगे हुए हैं। हो सकता है कि कई और तस्कर सामने आ जाएं।