दरअसल, तस्वीरों में सीएम हेमंत सोरेन महागठबंध के कई मंत्री और विधायकों के साथ खूंटी के लतरातू डैम में वोटिंग का मजा लेते दिख रहे हैं। बस हो या वोट हर जगह सेल्फी लेते दिख रहे सीएम खूबसूरत प्राकृतिक सौंदर्य के बीच स्थित लतरातू डैम में सभी विधायक शानदार बोटिंग का भी मजा ले रहे हैं।