बच्चे के मामा ने पुलिस को जब मामले की सूचना दी तो मौके पर पुलिसकर्मी पहुंचे और महिला को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां कुछ देर बाद ही डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। वहीं मासूम अंशु का रो-रोकर बुरा हाल है। वह कहता है कि पापा रोज मां को पीटते थे और उनसे पैसे मांगते थे, वो बहुत गंदे हैं। मुझे बहुत गुस्सा आता था, लेकिन मैं अभी छोटा हूं, नहीं तो उनकी पिटाई में करता।