8 साल के बेटे ने सुनाई पिता की करतूत, मैं पैर पकड़ रोता रहा..आप अच्छे पापा हैं मम्मी को मत मारिए..

Published : Jun 10, 2020, 01:25 PM IST

रांची. झारखंड में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने अपने 8 साल के बेटे के सामने पत्नी की दर्दनाक तरीके से हत्या कर दी। मासूम बच्चा पिता के पैर पकड़ गिड़गिड़ाता रहा, मम्मी को छोड़ दो पापा वो मर जाएगी। लेकिन आरोपी ने एक नहीं सुनी और बच्चे को धमकाते हुए बोला-चुप रहो नहीं तो तेरा भी मम्मी की तरह हाल करूंगा। दरअसल, यह दर्दनाक वारदात रांची के रिंग रोड पर रंजीत केसरी नाम के युवक ने सोमवार दोपहर को अंजाम दिया है। जहां उसने पत्नी रितु को पत्थर से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया।   

PREV
16
8 साल के बेटे ने सुनाई पिता की करतूत, मैं पैर पकड़ रोता रहा..आप अच्छे पापा हैं मम्मी को मत मारिए..

आरोपी कोई काम-धंधा नहीं करता था, वह दिनभर सिर्फ घूमता था। जबिक उसकी पत्नी एक निजी स्कूल में टीचर थी। इसके बावजूद भी वो रितू को आए दिन तलाक देने की धमकी देता रहता था। घटना के वक्त मौके पर मौजूद 8 साल के बेटे अंशु ने पुलिस को इस वारदात की सारी कहानी सुनाई। मासूम बोला-पापा मुझे और मम्मी को जबरदस्ते बाइक पर बैठाकर हाइवे की तरफ लेकर गए। जब हमने पूछा कहां जा रहे हैं तो कहने लगे कि तुम्हारे लिए बुक लेने। 
 

26

मासूम ने पुलिस को बताया कि पापा ने सुनसान वाले इलाके में जाकर बाइक रोक दी। फिर मम्मी को गंदी-गंदी गाली और लात-घूंसे मारते रहे। इतना ही नहीं उनके सिर पर पत्थर भी जोर-जोर से मारने लगे। ''मैं कहता रहा पापा छोड़ दो आप मेरे अच्छे पापा हैं मम्मी को मत मारिए। लेकिन उन्होंने मुझको ही मार दिया। इसी बीच मामा ने फोन किया तो उनको भी गाली देकर जान से मारने की धमकी देने। वह मुझसे बोले अगर कोई पूछे तो कह देना मम्मी का एक्सीडेंट हो  गया है, आप लोग एंबुलेंस बुला दीजिए। 

36

बच्चे के मामा ने पुलिस को जब मामले की सूचना दी तो मौके पर पुलिसकर्मी पहुंचे और महिला को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां कुछ देर बाद ही डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। वहीं मासूम अंशु का रो-रोकर बुरा हाल है। वह कहता है कि पापा रोज मां को पीटते थे और उनसे पैसे मांगते थे, वो बहुत गंदे हैं। मुझे बहुत गुस्सा आता था, लेकिन मैं अभी छोटा हूं, नहीं तो उनकी पिटाई में करता।

46

बच्चे के मामा ने पुलिस को जब मामले की सूचना दी तो मौके पर पुलिसकर्मी पहुंचे और महिला को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां कुछ देर बाद ही डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। वहीं मासूम अंशु का रो-रोकर बुरा हाल है। वह कहता है कि पापा रोज मां को पीटते थे और उनसे पैसे मांगते थे, वो बहुत गंदे हैं। मुझे बहुत गुस्सा आता था, लेकिन मैं अभी छोटा हूं, नहीं तो उनकी पिटाई में करता।

56

ऐसी एक दर्दनाक घटना कर झारखंड के गिरिडीह से सामने आई थी। जहां एक मां  ने अपनी तीन मासूम बच्चों को बक्से में बंद करके जिंदा जलाकर मार डाला था। इसके बाद उसने भी आत्महत्या कर ली थी। जिन बच्चों की की थी उनकी उम्र दो, पांच और सात साल थी। घटना से पहले उसकी जेठानी से कहासुनी हुई थी।
 

66

यह तस्वीर हरियाणा के जींद की है, जहां एक युवक विकास की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इकलौते भाई के खोने के गम में बहन के आंसू नहीं थम रहे हैं। 

झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories