रांची. झारखंड में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने अपने 8 साल के बेटे के सामने पत्नी की दर्दनाक तरीके से हत्या कर दी। मासूम बच्चा पिता के पैर पकड़ गिड़गिड़ाता रहा, मम्मी को छोड़ दो पापा वो मर जाएगी। लेकिन आरोपी ने एक नहीं सुनी और बच्चे को धमकाते हुए बोला-चुप रहो नहीं तो तेरा भी मम्मी की तरह हाल करूंगा। दरअसल, यह दर्दनाक वारदात रांची के रिंग रोड पर रंजीत केसरी नाम के युवक ने सोमवार दोपहर को अंजाम दिया है। जहां उसने पत्नी रितु को पत्थर से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया।