जमशेदपुर, झारखंड. आमतौर पर सास और बहू के बीच तनातनी की खबरें अधिक आती हैं। लेकिन इस सास ने अपनी बहू की ससुराल वापसी की उम्मीद में अपनी जान जोखिम में डाल दी। बहू कुछ दिन पहले ससुराल से भाग गई है। वो अपने साथ सालभर की बेटी को भी ले गई। बहू का अभी पता नहीं चल पाया है। बहू के भागने के बाद महिला का परिवार परेशान है। इस बीच सास ने अंधविश्वास में आकर मन्नत मांगते हुए अपनी जीभ काटकर भगवान शिवजी के फोटो को चढ़ा दी। जब यह महिला अपने बेटे के साथ हास्पिटल पहुंची, तब वो अपनी कटी जीभ लेकर आई थी। साथ ही गोद में शिवजी की तस्वीर रखे हुए थे। 41 वर्षीय लक्ष्मी निराला के पति नंदू लाल ने बताया कि किसी ने उससे कह दिया था कि अगर वो अपनी जीभ काटकर शिवजी को चढ़ा देगी, तो बहू वापस आ जाएगी। पढ़िए इसी घटना के बारे में .....