गोड्डा, झारखंड. कहते हैं कि एक खुशहाल परिवार की निशानी है कि पति और पत्नी एक-दूसरे का ख्याल रखें। यह पति भी इसी की एक मिसाल है। यह हैं गोड्डा के दुर्गम इलाके के रहने वाले धनंजय कुमार। इनकी पत्नी सोनी हेम्बरम का 11 सितंबर को डीलेड(DLED) एक एग्जाम है। वे गर्भवती हैं। सेंटर है मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित पद्मा कन्या विद्यालय। धनंजय के गांव गंटा टोला-गोड्डा और ग्वालियर के बीच 1176 किमी की दूरी है। वहां तक जाने का कोई साधन न होने से सोनी उदास हो गईं। धनंजय से पत्नी की उदासी देखी नहीं गई। उन्होंने स्कूटी उठाई... पत्नी के पीछे बैठाया और ग्वालियर के लिए निकल पड़े। धनंजय झारखंड, बिहार और यूपी के रास्ते ग्वालियर पहुंच गए। उन्होंने 1500 रुपए में 10 दिनों के लिए कमरा किराये पर लिया है। एग्जाम के बाद वे स्कूटी से वापस गांव लौटेंगे। पढ़ें इसी कपल की स्टोरी...